Pages

Friday, January 31, 2025

एसडीएम कर्वी का सख्त रुखः गलत वरासत दर्ज करने पर लेखपाल निलंबित, जांच के आदेश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए गलत वरासत दर्ज करने के मामले में त्वरित कार्रवाई की है। मामला तब सामने आया जब कल्लू उर्फ कुन्नू कुशवाहा निवासी सीतापुर कर्वी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उनकी संपत्ति का वरासत गलत तरीके से दर्ज कर दिया गया है। शिकायत के मद्देनजर एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार से जांच रिपोर्ट तलब की।  जांच रिपोर्ट दिनांक शुक्रवार को प्रस्तुत की गई, पाया गया कि वरासत संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2024 को पारित किया गया था, लेकिन

 एसडीएम पूजा साहू

इसमें आवश्यक जांच-पड़ताल व गवाहों के बयान दर्ज नहीं किए गए थे। रिपोर्ट के अवलोकन में स्पष्ट हुआ कि लेखपाल आलोक कुमार ने बिना स्थानीय व्यक्तियों से पूछताछ किए व केवल मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर वरासत दर्ज कर दी थी, जो एक गंभीर लापरवाही है। एसडीएम कर्वी ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए तत्काल निलंबित कर दिया। साथ ही, तहसीलदार कर्वी को प्रकरण की जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिनों के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।


No comments:

Post a Comment