Pages

Friday, January 17, 2025

जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

प्राइवेट बसों के मार्गों से निगम की बसों को रोकने की मांग 

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्राइवेट बसों के मार्गों से रोडवेज परिवहन निगम की बसों को हटाए जाने के साथ ही प्राइवेट बसों पर लटक कर व छत पर बैठकर सफर करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर शुक्रवार को जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।जिला प्राइवेट बस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष फरहत अली सिद्दीकी की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिले में प्राइवेट बसों के बारह मार्ग हैं। जिसमें सभी मार्गों की एक समस्या अवैध छोटे वाहनों का बस मार्ग पर संचालन के साथ ही बस स्टैण्ड के बगल में छोटे वाहनों ने

डीएम को ज्ञापन देने जाते निजी बस स्वामी।

भी अपना स्टैण्ड बना रखा है। उनका एक दबंग मुंशी होता है जो पूरी व्यवस्था देखता है। जिससे प्राइवेट बसों में यात्री बैठ नहीं पाते। बताया कि बिंदकी-फतेहपुर वाया कुंवरपुर मार्ग पर 26 बसें हैं। सौ से ऊपर छोटे वाहन संचालित हैं। यह सारे छोटे वाहनों के स्वामी क्षेत्रीय होते हैं। अगर बस का कोई स्टाफ बोलता है तो आगे आओ देख लेने की धमकी देते हैं। कई बार तो चालक व परिचालक के साथ मारपीट भी करते हैं। बताया कि बिंदकी-फतेहपुर व फतेहपुर-कड़ा मार्ग पर प्राइमरी से डिग्री कालेज सौ से ऊपर है। सुबह-शाम छात्र-छात्राएं व अराजकतत्व बगैर किराया अदा किए यात्रा करते हैं। थोड़ी जो कसर बची है वह परिवहन निगम की बसें बिंदकी से आठ-दस चलती हैं। इसी तरह खागा-महेवा मार्ग पर भी परिवहन निगम का संचालन होता हे। जिससे बस स्वामी आर्थिक मुखमरी से जूझ रहे हैं। दस वर्षों से प्राइवेट दो या तीन बसें ही नई आती है। बसों की स्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। अगर छोटे वाहनों पर बसों के मार्ग पर अंकुश नहीं लगा तो प्राइवेट बसें खत्म हो जाएंगी। मांग किया कि छात्र-छात्राओं को बिना किराया बस में लटक कर या छत पर बैठकर सफर करने से रोका जाए और प्राइवेट मार्गों से निगम की बसें हटाई जाएं। इस मौके पर रजोल शुक्ला, मनोज कुमार तिवारी, संतोष मिश्रा, मुन्ना सिंह, सुरेन्द्र तिवारी, सोनू अवस्थी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment