Pages

Monday, January 20, 2025

भूमि पैमाइश और राजस्व मामले मौके पर जाकर निस्तारित करें

तहसील का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा तहसील में फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद डीएम जे. रीभा ने तहसील अतर्रा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक की और तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को पूर्ण निष्पक्षता के साथ अभिलेखों के आधार पर कार्यों को सम्पादित करें। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन सम्पादित किये जाने वाले कार्यों का अंकन अपनी डायरी में अवश्य करें। उन्होंने भूमि पैमाइश एवं राजस्व के विवाद सम्बन्धित प्रकरणों का प्राथमिकता पर मौके पर जाकर जाॅच कर निस्तारण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने तहसील अतर्रा का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों नजारत अनुभाग, तहसीलदार कार्यालय अतर्रा, पूंछतांछ केन्द्र, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, दैवीय आपदा, ई-गर्वनेन्श कक्ष, संग्रह अभिलेखागार, मतदाता पंजीकरण केन्द्र तथा राजस्व अभिलेखागार आदि विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित पटल सहायकों से उनके द्वारा किये जा रहे

तहसील के निरीक्षण में अभिलेख देखती डीएम जे. रीभा।

कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने नाजारत अनुभाग में निरीक्षण करते हुए विभिन्न रजिस्टरों को चेक करते हुए अभिलेखों को पूर्ण किये जाने के निर्देश नाजिर को दिये। उन्होंने दैवीय आपदा से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व निरीक्षक पटल का निरीक्षण करते हुए जारी किये गये सभी आदेशों को कम्प्यूटर में समय फीड कर अपलोड किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदाता पंजीकरण केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ई-गर्वनेन्श कक्ष का निरीक्षण करते हुए लेखपालों को कम्प्यूटर कार्य हेतु आवंटन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शौचालय एवं तहसील परिसर में गन्दगी पाये जाने पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखे जाने के निर्देश तहसीलदार अतर्रा को दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, तहसीलदार अतर्रा सतीश कुमार सहित सम्बन्धित राजस्व कर्मचारी, अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment