चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ तहसील सभागार के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी रखी। जिसमे वृद्धा पेंशन की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर एडीओ समाज कल्याण दिनेश कुमार सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए, जिससे प्रशासन में जिम्मेदारी का एक स्पष्ट संदेश दिया गया। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें व मौके पर जाकर शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुनकर समस्याओं का समाधान करें। भूमि विवाद और अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए राजस्व
संपूर्ण समाधान दिवस करते अधिकारीगण |
अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर स्थलीय निरीक्षण कराएं। डीएम ने चिंता व्यक्त की कि कुछ मामलों में शिकायतकर्ता बार-बार आवेदन करने के बावजूद समाधान न मिलने की शिकायत करते हैं, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया और अधिकारियों को जन शिकायतों का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम मऊ सौरभ यादव, सीओ मऊ यामीन अहमद, प्रभागीय वन अधिकारी प्रत्युस कटिहार, व अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। समाधान दिवस ने यह स्पष्ट किया कि अब लापरवाही और भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और अधिकारियों को जनहित में काम करने की सख्त चेतावनी दी गई।
No comments:
Post a Comment