Pages

Thursday, January 23, 2025

नेताजी की जयंती पर समिति ने लगाया नेत्र शिविर

जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण

फतेहपुर, मो. शमशाद । सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाने वाली युवा विकास समिति ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जहानाबाद के समीप कीरतपुर गांव में विशाल नेत्र शिविर व कंबल वितरण का आयोजन किया। शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। जरूरतमंदों ने कंबल पाकर खुशी का इजहार किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर संगठन अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का माल्यार्पण करते हुए कहा कि नेताजी भारत के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक रहे हैं और उन्होंने भारत के युवाओं को भारत के

जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित करते अतिथि।

उस पराक्रम के साथ जोड़ने का काम किया है। शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उपचार व दवाओं का वितरण किया। साथ ही बड़ी संख्या में आए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर सभी ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर संगठन प्रमुख संजय दत्त द्विवेदी, दिनेश पाल, दीप कुमार, विकास श्रीवास्तव, भुपेंद्र सिंह, राकेश, सुशील, अमित आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment