Pages

Monday, January 13, 2025

ऑपरेशन के नाम पर आयुष्मान कार्ड धारकों से वसूली कर रहा चिकित्सक

सीधे रुपये न लेकर गुर्गे के माध्यम से वसूली जा रही रकम

पीड़ितों ने सीएमएस को शिकायती पत्र देकर की शिकायत

बांदा, के एस दुबे । जिला पुरुष अस्पताल में तैनात हड्डी रोग चिकित्सक डॉ. संदीप ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से वसूली कर रहे हैं। मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें हजारों रुपया इलाज के नाम पर देना पड़ रहा है। चिकित्सक गुर्गे के माध्यम से अपनी जेब गर्म करने के साथ अस्पताल में ही मरीजों का ऑपरेशन करते हैं। पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत लिखित शिकायती पत्र देकर सीएमएस से की है। सीएमएस ने जांच करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शहर के रहुनिया मोहल्ला निवासी गजराज और

गजराज लाल

मढि़यानाका निवासी कालीदास जड़िया ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया है कि डाॅ. संदीप ने उनसे उपचार किए जाने और ऑपरेशन के नाम पर 15 से 20 हजार रुपये की वसूली की है। शिकायती पत्र में बताया है कि चिकित्सक अपने एक गुर्गे के माध्यम से मरीजों से वसूली करते हैं। पीड़ितों ने
सुरवा उर्फ रामप्रकाश लसड़ा

कहा कि उनके पास आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद चिकित्सक वसूली करने पर आमादा हैं। मालुम हो कि जिला अस्पताल में निशुल्क उपचार की व्यवस्था है, लेकिन कुछ चिकित्सक मरीजों पर दबाव बनाकर इलाज और आपरेशन के नाम पर वसूली करने से बाज नहीं आते हैं। इस चिकित्सक पर प्राइवेट प्रैक्टिस किए जाने का आरोप भी मरीजों ने लगाया है। पीड़ित कालीदास ने बताया कि वह आठ जनवरी को भर्ती हुआ था, उसका
कालीदास

उपचार डॉ. मोहित सिंह कर रहे थे, लेकिन डॉ. संदीप ने उसकी फाइल पर अपना नाम दर्ज कर लिया। पीड़ित ने मांग की है कि चिकित्सक से वसूली गई रकम वापस दिलाई जाए। इस संबंध में सीएमएस डाॅ. एसडी त्रिपाठी का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment