Pages

Tuesday, January 7, 2025

हनुमान मंदिर में प्रथम मंगलवार पर हुआ वार्षिकोत्सव

संगीत में सुंदरकांड व भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित उपभोक्ता फोरम के पीछे बने हनुमान मंदिर में आज नववर्ष के प्रथम मंगलवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में संगीत में सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद व मंत्री जितेन्द्र सिंह और सभी अधिवक्ताओं द्वारा सहयोग किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में संगीत सुंदरकांड का पाठ हुआ, तत्पश्चात भंडारे के रूप में पूरी सब्जी का वितरण किया। जिसमें सभी अधिवक्ता पहुंच करके प्रसाद ग्रहण किया। पवनपुत्र

भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु।

हनुमान का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर प्रभाकर दीक्षित एडवोकेट, अभय प्रताप सिंह एडवोकेट, महेश कांत त्रिपाठी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, शिवम गुप्ता, मयंक त्रिवेदी, आशीष गौड़, बृजेश बाजपेई, अमित पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, उमेश कुमार शुक्ला, अभिषेक सिंह, मोहम्मद हुसैन, राजीव पाल, अंशु बाजपेई, सिद्धांत ऑटोमोबाइल, धर्मेंद्र सिंह जमुरवा प्रधान, अंशु प्रताप सिंह एडवोकेट, नीरज यादव, विकास यादव एडवोकेट, अमरेश कुमार, पंकज जोशी, राजकुमार वर्मा सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment