सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का हुआ आयोजन
फतेहपुर, मो. शमशाद । सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के दृष्टिगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर शहर के चित्रांशनगर स्थित चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में मानव श्रृंखला का निर्माण व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाइड के कैडेट्स, ट्रान्सपोर्ट्स, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के अलावा जनपद के समाजसेवियों व सभी स्टेक होल्डर्स विभागों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। स्टेक होल्डर के विभागों से आए अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सभी ने सड़क यातायात के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन को प्रेरित किया। सीपीएस की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने सड़क सुरक्षा संबंधित सुंदर रंगोली तैयार की व सड़क सुरक्षा
सीपीएस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते समाजसेवी अशोक तपस्वी। |
जीवन रक्षा की थीम पर नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति की। विद्यालय ग्राउण्ड में विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश देते हुए कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन पुष्पांजलि मिश्रा गौतम, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एके सील, सहायक अभियन्ता संजय कनौजिया, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शहाबुद्दीन, फोरमैन पवन दीक्षित, यातायात निरीक्षक लालजी सविता, बेसिक शिक्षा कार्यालय से सीमा चौहान, सीपीएस की डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, समाजसेवी अशोक तपस्वी के अलावा अन्य लोग भी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment