Pages

Friday, January 17, 2025

ललौली में साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने की पहल

व्यापार मंडल ने प्रतिष्ठान स्वामियों से की अपील 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के साप्ताहिक बन्दी के अनुपालन हेतु उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की संतुति के उपरान्त ललौली व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मो0 जुबैर की अगुवाई में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों से अपील करते हुए प्रतिष्ठान बंद करने का आहवान किया गया। उपाध्यक्ष महबूब अली ने समस्त व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि

प्रतिष्ठान स्वामियों से साप्ताहिक बंदी को सफल बनाने की अपील करते व्यापारी नेता।

शासन प्रशासन के नियमों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य हैं। ललौली व्यापार मण्डल समस्त व्यापारीयों से अनुरोध करता है कि साप्ताहिक बन्दी व अन्य सभी नियमों का पालन करें। इस मौके पर साजिद अली, अवधेश, निजाम मोहम्मद, वसीम खां, फहीम, कंधइया, मुस्तकीम, एकलाख खान, नफीस, सेराज, रहीस सहित व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment