Pages

Tuesday, January 7, 2025

पाचंवें दिन भी कोहरे की आगोश में रहा आसमान

कड़ाके की ठंड से ठिठुर उठे लोग, आग जलाकर कर रहे सर्दी से बचाव 

कोहरे की धुंध और ठंडी हवाओं के झोंकों से जनजीवन अस्त-व्यस्त 

बांदा, के एस दुबे । लगातार पाचवें दिन मंगलवार को भी आसमान कोहरे की आगोश में रहा। कोहरे की धुंध और ठंडी हवाओं के झोंकों की वजह से लोग ठिठुर उठे। सुबह 10 बजे के बाद ही सडक पर आवागमन सुचारु रूप से हो सका। लोग किसी तरह आग जलाकर बदन सेंकते हुए ठंड से अपना बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। रेल यातायात के साथ ही सड़क यातायात भी कोहरे की धुंध के चलते प्रभावित हो रहा है। केंद्रीय जल आयेाग के मुताबिक मंगलवार को 16.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रेकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी एक-दो दिन और मौसम ठंडा रहने के आसार हैं। मंगलवार को सुबह जब लोगों की नींद खुली तो आसमान कोहरे की आगोश में था। नजदीक रखी चीज भी स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रही थी। कोहरे की धुंध

मंगलवार को कोहरे की धुंध के बीच आवागमन करते लोग।

हवाओं के झोंके साथ बढ़ती गई। सुबह के वक्त लोग वाहनों की लाइट जलाकर आवागमन करते नजर आए। कोहरे की धुंध के चलते और ठंडी हवाओं के झोंकों ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। कोहरे की धुंध का व्यापक असर रेल यातायात के साथ ही सड़क यातायात पर भी पड़ रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके साथ ही रोडवेज बसें, जो लंबी दूरी तय करती हैं, वह भी अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से चल रही हैं। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। रेलवे और रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की धुंध जब तक रहेगी, तब तक यातायात प्रभावित होता रहेगा। कोहरे की धुंध साफ होने के बाद ही हालात सामान्य होंगे। इधर, जबरदस्त ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर बदन सेंकते नजर आए। 


No comments:

Post a Comment