कथा पर परीक्षित श्रीमती लक्ष्मी वैश्य रामसेवक गुप्ता शामिल होगी
बांदा, के एस दुबे । कालु कुआं में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कलश यात्रा ने शहर भ्रमण किया। कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं। इसके साथ ही डीजे की धुन पर बज रहे भक्तिगीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। कलशयात्रा कालूकुआं से काली देवी मंदिर तक गए। वहां पर कलश यात्रा का समापन हो गया। कथावाचक पंडित सौरभ त्रिपाठी खड्डी छतरपुर ने भक्तों को कथा का महात्म बताया। आयोजक रामसेवक गुप्ता ने बताया कि 15 जनवरी से 21 जनवरी तक श्रीमद् भागतव कथा का आयोजन होगा और 22 जनवरी को भंडारा आयोजित किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष
शहर में भ्रमण करती कलश यात्रा में थिरकते श्रद्धालु। |
मालती बासू, शिवपूजन गुप्ता, वंदना गुप्ता, राजेश गुप्ता, कमलेश, आशुतोष, अच्युत, अमित, सुशील गुप्ता, पीतांबर यादव, रामवृक्ष, अवधेश कुमार, गोलू यादव, रामबहाल चंद्रभान, राधेश्याम, बलराम यादव, संतोष यादव, चंद्रप्रकाश,गोपाल, संतोष पासवान, विजय मिश्रा, हजारी दास बाबा, बलजीत आजाद, रामवृक्ष यादव, कन्हैया कुमार, पप्पू आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment