Pages

Tuesday, January 14, 2025

मकर संक्रांति मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधिकारी

चाइनीज मांझे के प्रयोग पर सख्ती

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह ने मकर संक्रांति एवं महाकुंभ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के साथ कर्वी रेलवे स्टेशन, भरतकूप मंदिर, परिक्रमा मार्ग एवं रामघाट का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहने व श्रद्धालुओं से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए। भीड़ में विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर

 मौके पर जायजा लेते डीआईजी व एसपी

दिया गया। साथ ही, एएसपी ने रामघाट, तुलसीघाट, निर्मोही अखाड़ा, टैम्पो स्टैंड सीतापुर, यूपीटी तिराहा एवं बेड़ी पुलिया सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर भ्रमण कर पुलिस कर्मियों की तैनाती का निरीक्षण किया वं सतर्कता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच रामघाट चैकी क्षेत्र में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने की घटनाओं को रोकने के लिए दारोगा उत्कर्ष सिंह एवं आरक्षियों ने पतंग उड़ाते बालकों को इसके खतरों के प्रति जागरूक किया व चाइनीज मांझा न इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। मेले में पुलिस प्रशासन की सक्रियता से श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक स्नान व पूजन किया।


No comments:

Post a Comment