Pages

Thursday, January 23, 2025

नेताजी की प्रतिमा स्थल को चकाचक कर किया माल्यार्पण

रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों ने लगाए गगनभेदी नारे

फतेहपुर, मो. शमशाद । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों ने पत्थरकटा चौराहा स्थित प्रतिमा स्थल को साफ-सुथरा करते हुए माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व पर कृतित्व पर चर्चा करते हुए गगनभेदी नारे लगाए। गुरूवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पत्थरकटा चौराहे स्थित नेताजी की प्रतिमा स्थल की सफाई की गई तत्पश्चात प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपस्थित आजीवन सदस्यों ने सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा, भारत माता की जय, वंदेमातरम के गगनभेदी नारे लगाऐ ।इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव

नेताजी की प्रतिमा स्थल के समक्ष नारे लगाते रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी।

बीजेपी उत्तरी मंडल अध्यक्ष, सिविल लाइन्स सभासद विनय तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ विवेक श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, आजीवन सदस्य कालीशंकर श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, केके सिंह, रामप्रकाश मौर्य, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, अंगद सिंह चंदेल, रंजीत बहादुर, अमित कुमार श्रीवास्तव, बृजकिशोर, कौशल कुमार श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश, चैतन्य कुमार, सूर्यप्रकाश मिश्र, राकेश कुमार मौर्य, राजेश पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment