Pages

Wednesday, January 15, 2025

स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में दी जानकारी

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । युवा मंडल जखनी बरसड़ा खुर्द आदि गांवों से युवा मंडलों ने राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। जनता इंटर कॉलेज खुरहंड में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित रामयश द्विवेदी की अध्यक्षता में हुआ। इस युवा दिवस कार्यक्रम में युवा मण्डल जखनी, बरसंडा खुर्द आदि गांव से युवा मंडलों ने

प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देते अतिथि

प्रतिभाग़ किया। मंचासीन अतिथियों का बैच अलंकृत करके नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम में सभी मंचासीन अतिथियों को शाॅल देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य दादूराम ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके विषय में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विवेक कुमार त्रिपाठी (अध्यक्ष नेहरू युवा समिति) शैलेंद्र सिंह, मालती कुशवाहा, श्वेता दीक्षित, गुरुकृपा द्विवेदी, राजेश
मौजूद छात्र

कुमार, कृष्णदत्त, रमाकांत चौरसिया, देवेंद्र कुमार यादव, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, (पूर्व प्रधानाध्यापक) सत्य स्वरूप उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 120 लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि अवस्थी ने किया।


No comments:

Post a Comment