Pages

Thursday, February 27, 2025

चयनित 10 खिलाड़ी मंडल के बाद हरदोई में खेलेंगे

कबड्डी प्रतियोगिता चयन ट्रायल में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का जिला स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश वर्ष 2024-25 कबड्डी एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेश स्तरीय स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 4 से 6 मार्च तक हरदोई में आयोजित होगी। गुरुवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर पुरुष कबड्डी का ट्रायल प्रक्रिया आयोजित हुई। इसमें 28 बच्चों ने प्रतिभाग किया ट्रायल प्रक्रिया में 10 कब्बड्डी खिलाड़ियों को चित्रकूट में मंडल ट्रॉयल के लिए चयन किया गया, जो मंडल में 28 फरवरी को चित्रकूट में खेलने के बाद हरदोई में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

चयन ट्रायल में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी।

ट्रायल प्रक्रिया में स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला कब्बड्डी एसोसिएशन के संरक्षक अंकित कुशवाहा, सचिव कमल सिंह यादव, अध्यक्ष नितिन द्विवेदी, मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, रैफरी प्रवीण पांडेयअतर्रा सहित सैकड़ों कब्बड्डी खिलाड़ी मौजूद रहे। मंडल ट्रायल के चयन में आदित्य कुमार ,परमार मोहित,हर्षवर्धन सिंह,प्रिंस कुमार पांडे,अभय कुमार,हरिओम कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, उमेश कुमार,कुमार गोविंद, राजा बाबू, स्टैंडबाई में अंशुल अंकित युवराज खिलाड़ियों का चयन हुआ। चयनित खिलाड़ियों को एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बधाई दी है।


No comments:

Post a Comment