Pages

Friday, February 28, 2025

सीएसजेएमयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के सभागार में भौतिक विज्ञान विभाग की सह निदेशक डॉ.१अंजु दीक्षित के द्वारा गुरुवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के इस वर्ष का विषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार है जो वैज्ञानिक अनुसंधान में नवीनता और प्रगति को प्रोत्साहित करता है।  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने नवीनतम अनुसंधान और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम  के प्रथम दिवस में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर


प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनियाँ तथा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की महत्ता को समझने और समाज में इसके योगदान के बारे में बताया गया। जिसका उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अवनीश बाजपेई,डॉ रामजन्मा, डॉ. प्रबल प्रताप,डॉ. शिखा शुक्ला के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment