Pages

Friday, February 7, 2025

वाहन चेकिंग में 23 ओवरलोड वाहनों का चालान, थाना क्षेत्रों खड़ा कराया

एआरटीओ ने टैक्स बकाया, बिना परमिट, बिना फिटनेस पर की कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ शंकर सिंह ने शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान टैक्स बकाया, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना एचएसआरपी नंबर के ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 11 वाहनों को कोतवाली व मंडी समिति पुलिस चौकी में खड़ा कराया गया। वहीं 12 विभिन्न वाहनों को अन्य थानों में रोका गया है। एआरटीओ ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

वाहनों को चेक करते पीटीओ एआरटीओ शंकर सिंह।

कोई भी वाहन बिना परमिट, फिटनेस,ओवरलोडिंग, बिना उचित दस्तावेजों की स्थिति में सड़कों पर न चलाएं व किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचें। अन्यथा पकड़े जाने पर मोटर अधिनियम के अंतर्गत चलानी की कार्यवाही के साथ वाहनों को सीज भी किया जा सकता है।


No comments:

Post a Comment