Pages

Friday, February 28, 2025

नीति आयोग की ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ पहल में चित्रकूट अव्वल, शिक्षा व स्वास्थ्य में किया कमाल

चित्रकूट ने रचा इतिहास

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कभी विकास की दौड़ में पिछड़ा समझा जाने वाला चित्रकूट आज सफलता की नई कहानी लिख रहा है। नीति आयोग की चौंपियंस ऑफ चेंज पहल के तहत आकांक्षी जिला कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन के लिए चित्रकूट को 7 करोड़ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना व वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में किए गए सुधारों का परिणाम है। नीति आयोग द्वारा शुरू की गई चैंपियंस ऑफ चेंज पहल का उद्देश्य देशभर के पिछड़े जिलों को तेजी से विकसित करना व उनमें समावेशी विकास को बढ़ावा देना

 प्रशिक्षण के बाद प्रशस्ति पत्र दिखाते बच्चे

है। चित्रकूट ने इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास में बेहतर प्रदर्शन कर एक नया मानक स्थापित किया है। चित्रकूट में सिर्फ शिक्षा और स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि आधारभूत संरचना व वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में भी जबरदस्त प्रगति हुई है। ग्रामीण इलाकों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नई सड़क परियोजनाओं को गति दी गई है, जिससे आवागमन सुगम हुआ है। बिजली और जल आपूर्ति की सुविधाओं में सुधार किया गया है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।  इसके अलावा, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को सशक्त किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment