Pages

Thursday, February 20, 2025

एसयूवी व टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बड़ा हादसा टला

क्षतिग्रस्त वाहन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बुधवार को करीब 3ः45 बजे छतैनी थाना बरगढ़ चित्रकूट के पास हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। गुजरात के गांधीनगर जिले के रहने वाले केतन पटेल व उनके तीन साथी संगम स्नान कर प्रयागराज से अपने गांव लौट रहे थे, तभी उनकी एसयूवी (वाहन संख्या जीजे 18ईसी 3192) की आमने-

एसयूवी व टैंकर की जोरदार भिड़ंत, बड़ा हादसा टला


सामने भिड़ंत एक चित्रकूट से प्रयागराज की ओर जा रहे डीजल टैंकर (यू.पी. 70 ईटी 3477) से हुई। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर थाना बरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व स्थिति को नियंत्रित किया। सड़क पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment