देश में अमन व शांति की अल्लाह से मांगी दुआ
फतेहपुर, मो. शमशाद । शाबान माह की चार तारीख को इंतेजामकार फरीद खां के बाकरगंज स्थित घर पर ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी ने हजरत इमाम हुसैन व हजरत अब्बास अलमदार की विलादत के मौके पर महफिल सजाई। जिसमें मौला हुसैन व मौला अब्बास की शान बयान की। जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शिरकत किया और देश में अमन शांति दुआ की।
महफिल में भाग लेते लोग। |
ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेंटी के अध्यक्ष चौधरी मोईन राईन, जनरल सेक्रेटरी वारिस उद्दीन, उप सचिव खलील खॉं, वरिष्ठ उपाध्याय शब्बीर अहमद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सामी खॉं, मीडिया प्रभारी कफील अहमद, हाजी कासिम, संदेशवाहक रियाज अहमद, जुल्फिकार अहमद, अंदौली इस्माइल वारसी, कशिम अब्बास, हाजी खुर्शीद आलम व ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेंटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment