Pages

Friday, February 21, 2025

भाजपा जिलाध्यक्ष ने रोजगार मेले का किया शुभारंभ

78 प्रशिक्षार्थियों को कंपनियों ने सौंपे ऑफर लेटर

फतेहपुर, मो. शमशाद । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि शुक्रवार को रोजगार मेला, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना व मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने शिरकत की। जिलाध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलन कर मेले का शुभारंभ किया। 

भाजपा जिलाध्यक्ष को बुके भेंटकर स्वागत करते आयोजक।

रोजगार मेले में पंद्रह कम्पनियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें 318 प्रशिक्षार्थियों ने साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के उपरान्त 78 प्रशिक्षार्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष, सहायक आयुक्त उद्योग व एलडीएम ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अभ्यर्थियों को उद्योग/अधिष्ठानों लगाने हेतु विस्तृत जानकारी भी दी।


No comments:

Post a Comment