Pages

Saturday, February 22, 2025

नानाजी की पुण्यतिथिः एक मुट्ठी अनाज व एक रुपये से जनसहभागिता का अनूठा उदाहरण

15वीं पुण्यतिथि 27 फरवरी पर विशाल भंडारा

बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी कर रहे ग्रामीण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की 15 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम के भले ही 3-4 दिन शेष है लेकिन जन सहभागिता का भाव गांव-गांव में दिख रहा है। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि नानाजी ने गांवों के विकास में जनता की पहल व सहभागिता को ही अपना ध्येय माना इसलिए पिछले 14 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि का कार्यक्रम जन सहभागिता से ही संपन्न होता आ रहा है। नानाजी की पुण्यतिथि के मौके पर ग्रामीणों को कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, विवाद मुक्त ग्राम और अन्य क्षेत्रों की विभिन्न योजनाओं एवं प्रगति पर कार्यक्रम होते आ रहे हैं। नानाजी की 15 वीं पुण्यतिथि 27 फरवरी का कार्यक्रम भी जन सहभागिता से संपन्न होगा। इसके लिए प्रत्येक घर से कम से कम एक मुट्ठी अनाज और कम से कम एक

नानाजी की पुण्य तिथि में अनाज एकत्र करते कार्यकर्ता

रूपया अंशदान सहयोग रूप में आह्वान किया गया है। महाजन ने कहा कि नानाजी स्थूल रूप से गए लेकिन उनके प्रति आस्था आज भी विद्यमान है, यहां लोगों में प्रबल आस्था दिखती है। ऐसी ही कुछ आस्था चित्रकूट क्षेत्र के ग्राम वासियों में भारत रत्न नानाजी देशमुख के लिए दिखी। नानाजी की पुण्यतिथि के लिए ग्रामवासी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। इसके लिए दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामवासी एवं चित्रकूट के नगर वासी एकत्रीकरण में लगे हुए हैं। टोली के रूप में सभी लोग मझगवां एवं चित्रकूट जनपद के अधिकांश गांव एवं घरों तक पहुंच रहे है, पुण्यतिथि कार्यक्रम का आमंत्रण दिया जा रहा है और सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। पुण्यतिथि का यह कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रातः 7 बजे से अखंड मानस पाठ के साथ प्रारंभ होकर 27 फरवरी को हवन के पश्चात भंडारा प्रसाद के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम दीनदयाल परिसर उद्यमिता विद्यापीठ चित्रकूट में संपन्न होगा। 


No comments:

Post a Comment