कुचेंदू गांव में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन
बबेरू, के एस दुबे । ग्राम कुचेन्दू में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर आचार्य अभिषेक शुक्ल ने कहा जैसे नदियों में गंगा,क्षेत्रों में काशी, वैष्णवों में भगवान् शिव श्रेष्ठ है उसी प्रकार पुराणों में श्रीमद्भागवत महापुराण सर्वश्रेष्ठ है,वेदव्यास जी को विविध पुराणों की रचना के अनंतर भी संतुष्टि नहीं हुई,पर नारद जी की प्रेरणा से श्रीमद्भागवत जी
![]() |
श्रीमद् भागवत कथा का बखान करते आचार्य अभिषेक शुक्ल |
की रचना करने पर उन्हें पूर्ण सन्तोष का अनुभव हुआ और अपनी लेखनी को सदा सर्वदा के लिए विश्राम दे दिया,श्रीमद्भागवत के बाद उन्होंने किसी ग्रन्थ की रचना की ऐसा शास्त्रवाक्य अनुपलब्ध है,और बताया नाम संकीर्तन व्यक्ति के सम्पूर्ण पाप-ताप को ध्वस्त कर देता है व्यक्ति को भगवन्नाम का श्रद्धा पूर्वक आश्रय ग्रहण करना
![]() |
मौजूद श्रोतागण। |
चाहिए सुदामा चरित्र,भिक्षु गीत,परीक्षित मोक्ष आदि की कथा का वर्णन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रोतागण और कथा परीक्षित मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment