Pages

Sunday, February 9, 2025

लिल्स बगिया में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाकर प्रतिभा का किया प्रदर्शन

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के लिल्स बगिया एवं पटेल इंटर कालेज में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  मन्नालाल दीक्षित इंटर कालेज कोराई के पूर्व प्रधानाचार्य प्रभुदत्त दीक्षित व लिल्स बगिया की मैनेजर नेहा सिंह सचान, शिवाजी इंटर कालेज के निदेशक अतुल सिंह सचान ने दीप जलाकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। 

बच्चों के प्रोजेक्ट देखते अतिथि।

बच्चों ने वाटर साइकल, स्ेट आफ मैटर, इलेक्ट्रिक हीटर, फोटोसिंथेसिस, प्रदूषण, इंटीग्रेटेड फार्मिंग, स्ट्रक्चर आफ टूथ, वाटर फिल्ट्रेशन, सोलर एक्लिप्स, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, मोशन, इलेक्ट्रिकल बेल, वालकानिक इरप्शन, डाइजेस्टिव सिस्टम माडल, सोलर सिस्टम आदि प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया एवं फूड स्टाल लगाकर प्रदर्शनी का लुत्फ उठाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 


No comments:

Post a Comment