Pages

Monday, February 17, 2025

पीडीए की ललकारः भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का ऐलान

90 प्रतिशत आबादी के हक की लड़ाई

भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रदेशभर में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत नांदी व बालापुर खालसा की जनचौपाल में समाजवादी नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। ऐलान किया कि समाजवादी विचारधारा के लोग 90 प्रतिशत जनता को उनके हक व अधिकार दिलाने के लिए आरक्षण की रक्षा करेंगे और अहंकारी सत्ता को उखाड़ फेंकेंगे। नांदी में जनचौपाल की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि

 पीडीए जनचौपाल में सपाई

भाजपा सरकार में पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है। डॉ भीमराव अंबेडकर को अपमानित करने वाली ताकतें आज भी आरक्षण के खिलाफ हैं। पूर्व लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कमजोर कर रही है। सपा के नेता व कार्यकर्ता जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। वहीं, बालापुर खालसा में जनचौपाल में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। किसान खाद और फसल के उचित दाम के लिए तरस रहे हैं, शिक्षा व्यवस्था बदहाल है, बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार सिर्फ मीडिया में झूठे विज्ञापन देकर अपनी नाकामी छिपा रही है। बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान की जगह भाजपा कार्यालय से न्याय संहिता चलाई


जा रही है। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मानसिंह पटेल ने कहा कि भाजपा में मौजूद दलित और पिछड़े समाज के नेता सिर्फ अपनी रोटियां सेक रहे हैं और समाज को गुमराह कर रहे हैं। जब आरक्षण और सरकारी नौकरी की बात आती है, तो उनकी जुबान बंद हो जाती है। जनचौपाल में सपाइयों ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने व पीडीए की ताकत से सामाजिक न्याय की नई इबारत लिखने का संकल्प लिया। जनचौपाल में सपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, मो गुलाब खान, सीताराम कश्यप, सूरज सिंह पटेल, लवलेश यादव, अमर पटेल, अजय यादव, रामनरेश यादव, भैया लाल वर्मा, जलाल खान, छात्र सभा जिला अध्यक्ष रोहित यादव समेत बड़ी संख्या में सपाइ मौजूद रहे।  


No comments:

Post a Comment