Pages

Thursday, February 20, 2025

डीएम व एसपी ने किया महाकुंभ मेला मार्ग का निरीक्षण

यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं को दिए निर्देश  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ मेला के मद्देनजर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व यातायात दबाव को देखते हुए डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने बेड़ी पुलिया से कर्वी तक के मार्ग का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यातायात सुचारू रखने व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद के निर्देश दिए। निरीक्षण में डीएम ने सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने की हिदायत दी व कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने

 मौके पर निरीक्षण करते डीएम व एसपी

अधिशासी अधिकारी कर्वी को रामघाट परिक्रमा मार्ग पर साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए, वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत को रात्रि के समय निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया। साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े न हों। निरीक्षण में एडीएम (एफआर) उमेश चंद्र निगम, एसडीएम एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment