Pages

Thursday, February 27, 2025

ब्रिटिश कालीन नगर पंचायत का सीमा विस्तार ठंडे बस्ते में

आजादी के पहले से अब तक नही हुआ सीमा विस्तार, विकास में आ रही अड़चनें

विजयीपुर/फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले की ब्रिटिश कालीन नगर पंचायत किशनपुर के सीमा विस्तार की फाइल सालों से अधिकारियों के दफ्तर में धूल फांक रही है। डीएम के निर्देश के बावजूद भी अब तक सीमा विस्तार की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है, जिससे नगर के विकास कार्य में जमीन न मिलने से अड़चनें आ रही हैं। ब्रिटिश हुकूमत की प्राचीन नगर पंचायत किशनपुर लगभग यूपी की सबसे छोटी नगर पंचायत है, जिसका आज तक सीमा विस्तार नहीं हुआ है। सीमा विस्तार नहीं होने से नगर में विकास कार्य के लिए जमीन नहीं मिलती, जिससे विकास

कार्यालय नगर पंचायत का भवन।

कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके सीमा विस्तार के लिए कई बार बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास हुए। शासन को पत्र लिखे गए, परंतु अब तक कोई भी अच्छा परिणाम निकल कर नहीं आ सका है। नतीजा यह है कि विकास कार्य के लिए पैसा डंप होने के बावजूद शवदाह गृह, गौशाला, बस स्टॉप समेत अन्य किसी भी प्रकार की योजनाओ का आज तक नगर वासियों को लाभ नहीं मिल सका है। बीते साल नगर के सीमा तटवर्ती गांवों को जोड़ने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें राजस्व विभाग द्वारा कुछ कमियों के चलते जिला कार्यालय से फाइल वापस कर दी गई थी। इसके बाद से फाइल तहसील कार्यालय में धूल फांक रही है और सीमा विस्तार का कार्य ठप्प है, जिससे नगर के विकास कार्य भी प्रभावित हैं। नायब तहसीलदार रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि सीमा विस्तार की फाइल वापस आई थी। कार्य चल रहा है। बहुत जल्दी काम पूरा कर उच्च अधिकारियों को पत्रावली भेजी जाएगी। 


No comments:

Post a Comment