मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुई कार्यशाला
बांदा, के एस दुबे । रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलज सभागार में एक दिवसीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आहरण वितरण अधिकारियों को आयकर कटौती के संबंध में जानकारियां दी गईं। इसके साथ ही अधिकारियों पर लगाए जाने वाले पेनल प्राविधानों के बारे में बताया गया। कहा गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर राजकोष में जमा किए जाने की कार्रवाई का उल्लेख किया गया। अपर आयुक्त आयकर तरुण कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में टीडीएस कटौती न किए जाने पर आहरण वितरण अधिकारियों के ऊपर लगाए जाने वाले पेनल प्राविधानों की जानकारी दी गई। सभी आहरण वितरण अधिकारियों से नियमानुसार आयकर कटौती किए जाने व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत राजकोष में जमा किए जाने की कार्यवाही किए जाने का उल्लेख किया गया।
![]() |
| कार्यशाला में मंचासीन अतिथि |
उपायुक्त आयकर राजीव प्रसाद ने आयकर कटौती किए जाने संबंधी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। श्री तरुण कुशवाहा, अपर आयुक्त आयकर ने टीडीएस कटौती न किए जाने पर आहरण वितरण अधिकारियों के ऊपर लगाए जाने वाले पेनल प्राविधानों की जानकारी दी गई। सभी आहरण वितरण अधिकारियों से नियमानुसार आयकर कटौती किए जाने व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत राजकोष में जमा किए जाने की कार्यवाही किए जाने का उल्लेख किया। सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य ने कहा कि आयकर अधिकारियों द्वारा दिया गया प्रशिक्षण बहुत उपयोगी है। भुगतानों से आयकर कटौती किया जाना और समय पर राजकोष में जमा किया जाना सभी आहरण वितरण अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इस दौरान आयकर अधिकारी टीडीएस प्रथम कानपुर अमित कुमार वर्मा, आयकर
![]() |
| मौजूद अधिकारी व कर्मचारी। |
अधिकारी टीडीएस द्वितीय कानपुर सत्येंद्र कुमार, आयकर निरीक्षक कानपुर अविनाश कुमार, आयकर निरीक्षक कानपुर अमित श्रीवास्तव, आयकर निरीक्षक कानपुर सुरेश चंद्र यादव उपस्थित रहे। विनोद कुमार, मुख्य कोषाधिकारी, इरफान उल्ला, डिप्टी कलेक्टर, विजय कुमार उपकृषि निदेशक, धर्मराज प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आरके सिंह अधिशाषी अभियंता लोनिवि,, डाॅ. रेखा रानी अपर निदेशक चिकित्सा, डाॅ. एसडी त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, मीनू सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, नरेंद्र कुमार वित्त व लेखाधिकारी व श्रीकान्त श्रीवास्तव, आयकर अधिवक्ता समेत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन शाकिर अजीम व सहायक कलेक्ट्रेट बांदा व श्रीकांत श्रीवास्तव, आयकर अधिवक्ता ने किया।



No comments:
Post a Comment