चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को चलाए अभियान के तहत चित्रकूट पुलिस ने दो प्रमुख वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला गिरफ्तार अभियुक्त अजीत पटेल है, जो गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित था। दारोगा ओमप्रकाश सिंह व उनके हमराह आरक्षी शुभम त्रिपाठी ने थाना मऊ क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अजीत पटेल (पुत्र देवमूरत सिंह) निवासी ग्राम टिकरा थाना मऊ को
![]() |
पुलिस गिरफ्त में दो वांछित आरोपी |
गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरी गिरफ्तारी चौकी प्रभारी सरैया दारोगा रामअधार सिंह व उनके हमराह आरक्षी विनोद यादव ने की। पुलिस ने वांछित आरोपी इन्द्रपाल उर्फ राजू रैदास (पुत्र सुखदेव) निवासी ग्राम करिंगा थाना बबेरू जनपद बांदा को गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तारीयों से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कानून की धारा के तहत उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment