Pages

Monday, February 3, 2025

बसंत पंचमी शाही स्नान की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

प्रशासन के पांच दिवसीय भोज का आज तीसरा दिन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ व वसंत पंचमी शाही स्नान के मद्देनजरं डीएम शिवशरणप्पा जी एन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को बेड़ी पुलिया, यूपीटी व रामघाट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम ने नगर पालिका परिषद कर्वी के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव को निर्देश दिए कि रामघाट, परिक्रमा मार्ग व पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें व आवारा पशुओं को पूरी तरह रोका जाए।

श्रद्धालुओं को भोजन देते डीएम


निरीक्षण में अधिकारियों ने रामघाट पर वसंत पंचमी के अवसर पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी। डीएम ने कहा कि महाकुंभ में जाने वाले तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया गया है। इसके तहत श्रद्धालुओं के ठहरने को शेल्टर होम और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही डीएम. ने महाकुंभ व बसंत पंचमी मेले के अवसर पर रामघाट पर

मौके पर जायजा लेते डीएम

श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। बताया कि यह सेवा लगातार तीन दिनों से जारी है व पांच दिवसीय वितरण योजना का हिस्सा है। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे। निरीक्षण में सीओ नगर राजकमल, नगर पालिका परिषद कर्वी के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment