Pages

Saturday, February 22, 2025

राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे नाले में मिला युवक का शव

इलाके में फैली सनसनी

मऊ (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । शनिवार सुबह मऊ थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालतारोड के पास एक ढाबे के सामने नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासी कुंवर सिंह (पुत्र तीरथ प्रसाद, ग्राम ददरी थाना मऊ) ने कृष्णा ढाबे के सामने पानी में तैरते शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की। शव की तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान जयकरन केवट (पुत्र तुलसीराम, निवासी कोपरा, थाना जलालपुर, हमीरपुर) के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आवश्यक

जांच में जुटी पुलिस

कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया, मृतक गांव के कुछ लोगों के साथ कुंभ में गंगा स्नान के लिए निकला था। हालांकि, सवाल है कि जयकरन का शव इस स्थान पर कैसे पहुंचा और उसके साथ गए लोग कहां हैं? स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी चर्चा रही कि क्या उसके साथियों को घटना की जानकारी थी, और अगर हां, तो उन्होंने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी? घटनास्थल पर ग्रामीणों में इस मौत को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी, हत्या या किसी साजिश का हिस्सा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।


No comments:

Post a Comment