Pages

Tuesday, February 4, 2025

रामायण मेले में गूंज रहे लोकगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शक भावविभोर

फतेहगंज क्षेत्र के खेरिया गांव में आयोजित हो रहा ग्रामीण अंचल रामायण मेला

बांदा, के एस दुबे । फतेहगंज क्षेत्र के खेरिया गांव में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय ग्रामीण अंचल रामायण मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रामें के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों का मंचन देखकर दर्शक भावविभोर हो रहे हैं। मानव प्रवचन, गीत-संगीत, भजन, लोकगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई हैं। ग्रामीण अंचल रामायण मेले में प्रवचन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जा रहा है। मेले में अपाए संत विनेाद दास ने मानस की चौपाइयों

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार

को सुनाया और उनकी व्याख्या करते हुए कहा कि भगवान की आराधना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति भी लोगों का मनोरंजन कर रही है। रामायण मेले में रमाशंकर नामदेव, संत प्रेमपुजारी दास चित्रकूट के शिष्य विष्णु प्रिय दास के स्वागत में प्रोफेसर लल्लूराम शुक्ला ने गीत प्रस्तुत करते हुए लोगों को धार्मिक संदेश दिया। वक्ताओं ने कहा कि लगातार 18 वर्षों से हो रहा यह आयोजन सराहनीय है। रवींद्र शुक्ला ने इस नगरी में प्रेम की गंगा गीत सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। रामायण मेला में अबकी बार निशुल्क
मौजूद दर्शक

स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है। शिविर में आने वाले मरीजों का उपचार करते हुए उन्हें चिकित्सीय सलाह दी जा रही है। रामायण मेले में ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल, विशिष्ट अतिथि विवेक बिंदु तिवारी, पंकज तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विमलकांत तिवारी, संतोष कुमार महोबा ने किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरिया की छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर रामायण मेले का लुत्फ उठा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment