फतेहपुर, मो. शमशाद । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार गुरूवार को जिला निर्वाचन कार्यालय/वेयर हाउस का सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के ताले की सील, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, अग्निशमन सिलेंडरो की वैधता आदि को परखा। जो सही पाए गए। साथ ही
![]() |
निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह। |
निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियो से कहा कि उक्त कार्यालयो मे किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। व्यवस्थाओ को समय-समय पर परखा जाए और उन्हे खामिया आने पर दुरूस्त किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment