Pages

Sunday, February 23, 2025

कथा में शिवपूजा व व्रत का विधान बताया

नरैनी, के एस दुबे । महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में गांव गुढा कलां हनुमान मंदिर में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा में राजस्थान अलवर से पधारे श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने आज चौथे दिन शिव जी के समस्त ब्रतों की कथा सुनाई । उन्होंने आज बताया कि जो सच्चे मन से शिव जी

गुढ़ाकलां मंदिर में शिवपुराण कथा श्रवण करते स्रोता।

के ब्रतों को करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं । चौथे दिन की आज कथा सुनने वालों में कथा के मुख्य यजमान बरछा निवासी बाबू सिंह धर्मपत्नी विद्या. अशोक राजपूत. राजा वेटा सिंह. मंदिर पुजारी. वीनूसिंह चौहान. रणविजय सिंह चौहान. राजा बडगईंया. रामनरेश यादव. रमेश सोनी तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment