Pages

Thursday, February 6, 2025

भाईयों पर मढ़ा जान से मारने की धमकी का आरोप

पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थाना क्षेत्र के पोजेपुर कस्बा कोड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही भाईयों पर उसे जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप मढ़ा। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर जान-माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में ओम प्रकाश पुत्र शिव मोहन निवासी पोजेपुर कस्बा कोड़ा ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसे शाहजहांपुर, खालशा, तहसील बिंदकी में पिता से जरिए वारसतन पूर्वजी जमीन प्राप्त हुई है। उसके भाई ओंकारनाथ व जय प्रकाश हमेशा उसकी जमीन हड़ने की नियत रखते थे। जमीन अपने नाम बैनामा कराने के लिए दबाव बनाते रहते हैं। उसको घर में बंदी

एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।

बनाकर रखते हैं। बीमार हो जाने पर जान-बूझकर इलाज नहीं करवाते हैं। ताकि बीमारी से उसकी मृत्यु हो जाए। इतना ही नहीं गांव के किसी व्यक्ति से मिलने पर उसे जान-माल की धमकियां भी दी जाती हैं। पीड़ित ने बताया कि 16 जनवरी को वह घर से निकलकर अपनी भूमि की गाटा संख्या 251, 243 का संपूर्ण अंश जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह आदि को विक्रय कर दिया। संपूर्ण विक्रीत मूल्य प्राप्तकर लिया। जब उसके भाईयों को भूमि विक्रय होने की जानकारी मिली तो उसके भाई सभी आग-बबूला हो गए और पैसा लेने के लिए उसकी हत्या करने की साजिश रच रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि यदि उसकी हत्या होती है तो उसके जिम्मेदार दोनों भाई होंगे। पीड़ित ने एसपी से जान-माल की रक्षा किए जाने की गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment