Pages

Sunday, February 23, 2025

संत निरंकारी के सेवादारों ने भृगु धाम भिटौरा में की सफाई

नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल ने स्वच्छता की दिलाई शपथ

फतेहपुर, मो. शमशाद । संत निरंकारी मिशन सेवा भावना और प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ रविवार को किया गया। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित के सानिध्य में जिला यूनिट नंबर 791 के सेवादारों ने भृगु धाम भिटौरा में स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिम्पल मौजूद रहे। सेवा दल शिक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं था बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना

भृगु धाम भिटौरा घाट में सफाई अभियान चलाते सेवादार।

है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है। ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न करे। इस दौरान अभियान को गति देने के लिए नमामि गंगे के संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल ने सेवादारों, बहनों एवं आम जनमानस को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर संत निरंकारी मिशन 791 यूनिट के अकाउंटेंट अशोक कुमार शुक्ला, रामभवन, नीरज श्रीवास्तव, रमेश चंद्र, रवि कश्यप, सुरेंद्र पाठक, कैलाश, अंकित, योगेंद्र नारायण, राज बाबू, शिव भोला, प्रेम, संतोष, बहनों में सारा देवी, अंशू, सुशीला, प्रीती, प्रिया, सत्यम सोनी, उर्मिला, पुत्तन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment