कुम्हरिया डेरा के पास रास्ता भटक गई थी बालिका
अपने घर का नहीं बता रही थी, पुलिस ने परिजनों को खोजा
बांदा, के एस दुबे । जसपुरा थाना क्षेत्र के कुम्हरिया डेरा के पास रास्ता भटक जाने पर एक बालिका खो गई। वह अपना पता नहीं बता पा रही है। पुलिस ने परिजनों को खोजकर बालिका को उनके हवाले किया। परिजनों ने पुलिस कार्यप्रणाली की सराहना की है। शनिवार को थाना जसपुरा को सूचना मिली कि एक 10 वर्षीय बालिका कस्बा कुम्हरिया के पास रास्ता भटक गई है और अपना पता नहीं बता पा रही है। सूचना पर तत्काल थाना जसपुरा पर गठित
![]() |
जसपुरा थाने में परिजनों के साथ बालिका और मौजूद पुलिस कर्मी। |
मिशन शक्ति टीम ने मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो बच्ची ने अपने पिता का नाम स्व. राममोहन बताया लेकिन अपना पता नहीं बता पा रही थी। पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बालिका के माता-पिता जसपुरा के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने गुम हुए बच्ची को थाना लाकर उसके दादा बलवीर सिंह को सुपुर्द किया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजाराम पांडेय, रामेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, महिला कांस्टेबल निशा चंदेल शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment