Pages

Friday, February 21, 2025

भाईयों से जान का खतरा बता सीओ से लगाई गुहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पोजेपुर कस्बा कोड़ा के रहने वाले ओम प्रकाश पुत्र शिव मोहन ने अपने ही भाईयों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सीओ बिंदकी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ओम प्रकाश ने बताया कि उसको पिता से जरिए वरासतन पूर्वजी जमीन प्राप्त हुई थी। वह लावल्द है। जिस कारण उसके भाई ओंकारनाथ व जय प्रकाश उसकी जमीन हड़पने की नियत रखते थे। उसे घर पर बंदी बनाकर रखा जाता था। सोलह जनवरी को वह किसी तरह घर से निकल गया और स्वेच्छा से अपनी

पीड़ित ओम प्रकाश।

भूमि स्थित ग्राम शाजहांपुर खालशा गाटा सं0 251,249 का संपूर्ण अंश जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह आदि को विक्रय कर दिया। संपूर्ण विक्रीत मूल्य भी प्राप्त कर लि है। जब विक्रय के संबंध में भाईयों को पता चला तो वह उसे जान से मारने व प्रतिफल राशि हड़पना चाह रहे हैं। यदि किसी कारणवश उसकी हत्या होती है तो इसके जिम्मेदार उसके भाई ओंकारनाथ व जय प्रकाश होंगे। पीड़ित ने सीओ बिंदकी से मामले की जांच कराकर धमकी देने वाले भाईयों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। 


No comments:

Post a Comment