Pages

Wednesday, February 19, 2025

किसान दिवस में बिजली, पानी व नहरों की सिल्ट सफाई का उठा मुद्दा

सीडीओ ने समस्याएं सुनकर अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक ने संचालन करते हुए गत बैठक में आयी शिकायतों के अनुपालन के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए शासन की लाभार्थीपरक योजना फार्मर रजिस्ट्री के क्रियान्वयन एवं उसके लाभ के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कृषकों से अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ प्राप्त करने करने की अपील की। किसान दिवस में उपस्थित किसानों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही ग्रामों में बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की भी मांग की गई। साथ ही बिजली व पानी की भी समस्या बताई गई। नहरों से सिल्ट सफाई कराए जाने का भी मुद्दा उठाया गया।

किसान दिवस में भाग लेते सीडीओ व अन्य।

सीडीओ ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि कृषकों द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण मौके पर जाकर करे एवं शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाकर समस्या का निराकरण करायें। जिन शिकायतों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उनमें एक टाइम निर्धारित कर कृषकों को अवगत कराकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर शिकायतों का निराकरण करायें। शिकायत निस्तारण के दौरान जीपीएस युक्त फोटोग्राफ शिकायत निस्तारण आख्या के साथ अवलोकन हेतु अनिवार्य रूप से संलग्न की जाए। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से किसान दिवस बैठक को समाप्त किया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, प्रथम अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई, निचली गंगा नहर, अपर अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक अभियन्ता, विद्युत भण्डार गृह, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी के अलावा राकेश यादव, बाबू सिंह, लोकनाथ पाण्डेय, बजरंग सिंह प्रगतिशील कृषक, उर्मिला सामाजिक सेवा संस्थान अनुज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।


No comments:

Post a Comment