Pages

Tuesday, February 18, 2025

बाइकों की भिड़ंत में सगे भाईयों की मौत, दो किशोर घायल

शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जाते समय हुआ हादसा

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया के समीप मंगलवार को दो बाइकों की भिड़ंत में सगे भाईयों की मौत हो गई। वहीं दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गढ़वा गांव निवासी गोर्वधन का 45 वर्षीय पुत्र लोटन के बडे़ पुत्र की शादी दो मार्च को होनी है। जिस पर वह अपने छोटे भाई भारत 40 वर्ष के साथ बाइक में सवार होकर पुत्र की शादी का कार्ड बांटने के लिए निकला था। गाजीपुर होते हुए वह अपनी बहन मैकी निवासी मानापुर थाना हथगाम जा रहा था। जैसे ही यह लोग पलिया गांव के पास पहुंचे तभी सामने से बाइक में आ रहे 17 वर्षीय विष्णु व 16 वर्षीय आरपी की बाइक से भिड़ंत हो गयी। जिससे

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बाइकें एवं लगी ग्रामीणों की भीड़।

लोटन की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं दोनो किशोर व भारत गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए हथगाम सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने भारत को ही मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों किशोरो की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए विच्छेदन गृह भेज दिया जबकि घटना के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि आलू लदे ट्रक में बाइकों ने टक्कर मारा है जबकि थाना प्रभारी निकेतन भरद्वाज ने बताया कि बाइकों की भिडन्त के कारण भाईयों की मौत हुई है। आस-पास कोई भी ट्रक मौजूद नही था।


No comments:

Post a Comment