Pages

Saturday, February 8, 2025

सीएसजेएमयू के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा किया गया मिस्टिका महोत्सव का भव्य आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा भव्य महोत्सव मिस्टिका का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता, नवाचार, शोध, संप्रेषण और नेतृत्व कौशल को निखारना रहा। महोत्सव में स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के साथ कानपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महोत्सव के दौरान कई प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता, विश्लेषण क्षमता और संप्रेषण कौशल का प्रदर्शन किया गया। महोत्सव में हुई स्नैपशॉट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में वीएसआईसीएस ने प्रथम,  स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने द्वितीय व पीएसआईटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता ने छात्रों को अपनी संवाद क्षमता और तार्किकता का प्रदर्शन करने का अवसर दिया। महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए


वीएसआई सीएस ने मिस्टिका 2025 का ओवरऑल विनर खिताब अपने नाम किया। उनकी टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हुए प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया। समापन समारोह में एसडीएम सदर रितु प्रिया व इंडियन ऑयल मधुप द्विवेदी ने कहा कि इंडस्ट्री और मैनेजमेंट के बीच सामंजस से अत्यंत आवश्यक है। पीयूष मिश्रा ने कहा आज का समय नवाचार का युग है। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी मिश्रा ने और संयोजन डॉ. वारशी सिंह, डॉ.अर्पणा कटियार एवं डॉ.सुधांशु राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अंशु यादव, प्रोफेसर नीरज कुमार सिंह,  विवेक सचान, डॉ.जितेंद्र डबराल, डॉ .मृदुलेश सिंह, डॉ.सुधीर वर्मा, डॉ.गौरी सिंह, डॉ.संजीव कुमार सिंह, डॉ.सुरेंद्र कुमार, डॉ.मनोज कुमार सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment