तमंचा, कारतूस, एक गौवंश, उपकरण बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । औंग थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कीचकपुर के जंगलों में गौकश को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख गौकश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में गौकश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया। पुलिस ने तमंचा, कारतूस, एक गौवंश, उपकरण बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि औंग थाना पुलिस टीम 09/10 फरवरी की रात्रि कस्बा औंग पुल के नीचे चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कीचकपुर के जंगलों में गौकशी करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर ली। जिस पर अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त कबलू उर्फ इश्तियाक पुत्र बफाती निवासी मो0 रजोडा कोडा जहानाबाद थाना जहानाबाद के बायें पैर में गोली
![]() |
घायल गौकश को लेकर जाती पुलिस टीम। |
लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी गोपालगंज ले जाया गया। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का गौवध से संबंधित अपराधी है। इसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक कारतूस (नाल में फंसा), एक गौवंश, गौकशी से संबंधित उपकरणों में कुल्हाडी, चापड़, चाकू, लकडी का ठिहा, काली पन्नी, रस्सी, प्लास्टिक की खुली हुई बोरी, आपातकालीन बत्ती व 120 रूपये नगद बरामद किये। पुलिस ने उसके विरूद्ध मु0अ0सं0- 015/2025 धारा- 109 बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की। एएसपी का कहना रहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में औंग थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल लोकेश कुमार, संदीप कुमार, अनिल कुमार यादव, सुनील कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment