Pages

Thursday, February 27, 2025

जल संरक्षण का संदेश लेकर निकली वाटरशेड यात्रा

किसानों को किया जागरूक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वाटरशेड यात्रा अभियान की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से की गई। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा का उद्देश्य जल संरक्षण व सिंचाई प्रबंधन को लेकर किसानों व ग्रामीणों को जागरूक करना है। भूमि संरक्षण इकाई कर्वी-द्वितीय से संचालित इस अभियान में जल कलश यात्रा, मोटरसाइकिल रैली, प्रभात फेरी, निबंध प्रतियोगिता जैसी कई गतिविधियाँ की गईं। ब्लॉक प्रमुख कर्वी श्रीमती गोमती देवी के प्रतिनिधि गुलाब पटेल ने किसानों से फीडबैक लिया, जिस पर किसानों ने योजना की सराहना की। इस दौरान भूमि पूजन व पौधरोपण भी किया गया। भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत

 वाटरशेड यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करते डीएम

मेडबंदी, तालाब निर्माण, अवरोध बांध, पक्का चेकडेम निर्माण जैसी योजनाओं से भूजल स्तर को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय दहनी में जल संरक्षण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजयी छात्रों को शील्ड व गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस महोत्सव में उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, वन विभाग, पशु विभाग सहित अन्य विभागों ने स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी दी। यात्रा के संचालन की जिम्मेदारी सुनील कुमार पासवान व भूपेन्द्र कुमार गुप्ता ने निभाई। इस मौके पर परियोजना प्रभारी नीरज सिंह, युवराज सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment