Pages

Thursday, February 6, 2025

ग्राम पंचायतों को विकसित कर प्राप्त करें सतत विकास के लक्ष्य- डीएम

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डीपीआरसी) में किया गया। जिसमें उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को गांव को विकसित कर सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी शिवशरण्पा जीएन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में उपनिदेशक पंचायत परवेज आलम खां ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत सतत विकास लक्ष्य एवं इसका स्थानीयकरण तथा पंचायत विकास सूचकांक विषयक जिला स्तरीय कार्यशाला की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे विभिन्न विभागों के समस्त अधिकारियों को प्रशिक्षण को ध्यान से सीखकर एवं समझकर पंचायत के विकास कार्यो में योगदान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के दिशा-निर्देश में पर्यावरण को देखते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से एवं सभी विभागों के


सहयोग तथा योजनाओं के अभिसरण से ग्राम पंचायत का समग्र समेकित एवं सतत विकास ही ग्राम पंचायत विकास योजना का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि विकसित गांव ही देश के सतत् विकास में कार्य करेंगे। गांव के विकास के लिए विभाग द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है, उनको भी इंडेक्स में फीड करें। मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर ने कहा कि ग्राम सभा की बैठकों में सभी विभाग के अधिकारी प्रतिभाग करे, जिससे एक बेहतर कार्ययोजना तैयार हो सके। प्रशिक्षण में पंचायती राज निदेशालय से स्टेट कंसल्टेंट सुनीता सिंह ने सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत विकास सूचकांक की जानकारी दी। प्रशिक्षक सत्य ने ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में बताया कि। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक शशिकान्त, विपिन मिश्रा, सुजीत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment