ग्राम के कुत्तों में लगवाई रेबीज वैक्सीन
फतेहपुर, मो. शमशाद । पशु कल्याण पखवाड़ा एवं जीव जन्तु कल्याण दिवस मनाए जाने के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी ने भिटौरा खण्ड के अंतर्गत ग्राम शिवपुर टाण्डा में पशुपालकों को पशु कल्याण कानून समेत निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं से लोद लेने की जहां जानकारी दी वहीं कुत्तों में रेबीज वैक्सीन भी लगाई। बताते चलें कि पशु कल्याण पखवाड़ा एवं जीव जन्तु कल्याण दिवस रविवार तक मनाया जाएगा। नोडल अधिकारी बीपी संस्थान लखनऊ के अधीक्षक डा० पीके गुप्ता ने शनिवार को विकास खण्ड भिटौरा के अन्तर्गत ग्राम शिवपुर टाण्डा में
कुत्ते को रेबीज वैक्सीन लगाती टीम। |
पशुपालकों को पशुकल्याण कानून के बारे में, प्राथमिक पशुचिकित्सा, निराश्रित गोवंशों को गौशालाओं से गोद लेने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम के कुत्तों में रेबीज वैक्सीन लगाई गई। गौ आश्रय तारापुर में गौशाला कर्मियों को गोवंश की प्राथमिक चिकित्सा एवं गोवंश के रख-रखाव संबंधी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही गौशाला में वृक्षारोपण भी नोडल अधिकारी ने किया। नोडल अधिकारी के भ्रमण के समय पशुचिकित्साधिकारी भिटौरा डा० श्रवण कुमार एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० पंकज कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment