Pages

Wednesday, February 19, 2025

रमवा पंथुवा उपचुनाव : वोटरों में दिखा उल्लास

फतेहपुर, मो. शमशाद । त्रस्तरीय पंचायत उप चुनाव में जिला पंचायत ऐझी वार्ड सहित 333 पदों के निर्विरोध चुने जाने के बाद तीन ग्राम पंचायतों में बुधवार को तीन ग्राम सभाओं में प्रधान पदों के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ। ग्राम रमवा पंथुआ इजुरा खुर्द व नोनारा ग्राम में प्रधान पद पर रिक्त सीट के लिए हुए चुनाव में ग्राम रमवा पंथुआ में 11 बूथों पर वोट डाले गये। जबकि इजुरा खुर्द में दो व नोनारा ग्राम में चार बूथों पर मतदान हुआ। रमवा पंथुआ में प्रमुख प्रत्याशी मोहिनी पत्नी सुनील कुमार, रमेश व राम कुमार के बीच मुकाबला रहा। चुनाव की शुचिता बनाये रखने व शांतिपूर्ण

वोट डालने के बाद ग्रामीण।

चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की थी। बूथों के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रही। सुबह सात बजे से शुरु हुआ मतदान शाम पांच बजे तक रहा। मतदान होने के बाद पोलिंग पार्टियों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ब्लाक परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में मतपेटिका को रखा गया। शुक्रवार को ब्लाक स्थित मतगणना का कार्य किया जाना है।


No comments:

Post a Comment