Pages

Saturday, February 22, 2025

ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन छात्रों समेत सात जख्मी

नरैनी, के एस दुबे । तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में तीन छात्रों सहित सात लोग घायल हो गए हैं।तीनो छात्रों को गम्भीर चोट लगने के कारण सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय करतल के छात्र सुमित 12 वर्ष पुत्र भोला,कृष्णा 13 वर्ष और आकाश 12 वर्ष पुत्रगण जगतपाल, सभी निवासी

हादसे के बाद मौजूद लोगों की भीड़

करतल,सुबह सीएचसी नरैनी में अपना स्वास्थ परीक्षण कराने आये थे।दोपहर में लगभग एक बजे ऑटो से वापस घर जा रहे थे नरैनी करतल मुख्य मार्ग पर छनिहा पुरवा रोड के पास पीछे से आये ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे उक्त तीनों छात्रों सहित ऑटो में सवार जगतपाल 38 पुत्र अर्जुन,भूरेलाल 60 वर्ष दोनो निवासी करतल,
हादसे में घायल ऑटो सवार यात्री

रमाशंकर 35 वर्ष पुत्र शारदा निवासी बरसंडा मानपुर, और विनय 20 वर्ष पुत्र रामपाल निवासी नेदुवा घायल हो गए।दुर्घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राममोहन राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुचाया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल तीनो छात्रों
दुर्घटनाग्रस्त ऑटो वाहन।

सुमित, कृष्णा व आकाश को जिलाअस्पताल रेफर किया है।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है।


No comments:

Post a Comment