Pages

Wednesday, February 5, 2025

प्रबंधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण

कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त, सूक्ष्म,लघु मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर द्वारा 5 से 11 फरवरी तक आयोजित प्रबंधन विकास कार्यक्रम के अंर्तगत बुधवार को डिजिटल मार्केटिंग का प्रशिक्षण सीएसजेएमयू के फाइन आर्ट संकाय में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को विश्वविद्यालय की डीन डॉ.शिल्पा कायस्था और सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला व छत्रपति शाहू जी महाराज इनकुबेशन फाउंडेशन के मैनेजर अनिल त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र कानपुर के प्रभारी एवं सहायक निदेशक डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने बताया कि प्रबंधन विकास कार्यक्रम मुख्य रूप से एक छात्र की नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है इसे एक गतिशील प्रणाली प्रशिक्षण कार्यक्रम माना जाता


है जो छात्रों को एक टीम का प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने, संलग्न करने और विकसित करने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस समय डिजिटल मार्केटिंग का बहुत जोर एवं आवश्यकता भी है। इसलिये यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पांच दिन चलेगा इसमे विभिन्न विषय विशेषज्ञों के व्यख्यान होंगे। अनिल त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यक्रम की प्रेरणा उनको अपने पुत्र व भतीजे से मिली जिसने बतलाया कि अब पढ़ाई का दौर बदल गया है और अब पढ़ाई मोबाइल और टैबलेट से  हो रही है। डॉ.शिल्पा कायस्था ने इस तरह के कार्यक्रम को आज की आवश्यकता बताते हुए नवाचार में दर्ज कॉलेज में करवाने का आग्रह किया।

No comments:

Post a Comment