समाजसेविका की प्रथम पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 15, 2025

समाजसेविका की प्रथम पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजसेविका एवं योगेंद्र यादव की माता स्व0 निर्मला यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश संयोजक चौधरी राजेश यादव ने हरदो स्थित सरकारी अस्पताल में फल वितरित किया। श्री यादव ने कहा कि योगेंद्र यादव एडवोकेट की माताजी खागा की रहने वाली थी। जो एक साधारण परिवार से थी। सभी लोगों के लिए हमेशा मदद किया करती थीं। उन्हीं की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं। समाज व अन्य लोगों से भी अपील किया कि भगवान ने जितना लोगों की मदद करने के

सीएचसी हरदों में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित करते महासभा के पदाधिकारी।

लिए आपको दिया है उतनी मदद जरूर करें किसी की ज़रूरतें तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन उनके दुखों में छोटी सी पहल के माध्यम से कुछ दर्द को बांटा जा सकता है। ऐसे ही सभी लोग छोटी-छोटी मदद लोगों की करेंगे तो हमें पूर्ण विश्वास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान पूर्ण रूप से हो जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक हरदो, यूथ जिलाध्यक्ष अंशु यादव, सभासद प्रेम यादव, सभासद शैलेंद्र कुमार, रोहित, बलराम साहू, उदय यादव, अनिल, प्रमोद, अंकुश, प्रांजल, अंकुश, सोनू, धर्मेंद्र, ननकू आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages