फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज में 12 वीं की छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा रोली चंदन का टीका कर बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने एवं विद्यालय के साथ-साथ माता पिता का नाम रोशन करने का आर्शीवाद देकर विदाई दी गयी। छात्राओं के विदाई के भावुक क्षण में शिक्षिकाओं व छात्राओं की आंखे नम हो गयी। गुरुवार को शहर के आबूनगर स्थित विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज में 12 वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
![]() |
विदाई समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं। |
जिसमें 11 वीं व 12 वीं की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी द्वारा 12 वीं की छात्राओं को रोली चंदन का टीका कर उन्हें यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर विद्यालय, शिक्षक शिक्षिका एवं अपने माता पिता का नाम रोशन करने व उज्जवल भविष्य की कामना कर विदाई दी गई। विदाई समारोह में अपनी जूनियर छात्राओं एवं विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं से बिछड़ने का दुख से छात्राओं की आँखे नम हो गयी। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकायें एव स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment